RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan Apply Online, Lottery Result

RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan Apply Online

RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan Apply Online | RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan Last Date | RTE Rajasthan Lottery Result | RTE Portal Rajasthan 2021-22 | Admission Form Rajasthan Govt School 2021-22 PDF.

RTE Online Form 2021-22:  राजस्थान RTE एडमिशन 2021 का Notification जारी कर दिया गया है राजस्थान RTE एडमिशन के तहत राजस्थान के सभी प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं इसमें बच्चों के अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए RTE Admission Form 2021 Online Registration कर सकते हैं और उसके बाद में RTE के तहत बच्चों को बिल्कुल निशुल्क में पढ़ाई करा सकते हैं RTE Rajasthan Admission 2021-22 online Date 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे जिसके अंतर्गत प्रवेश के लिए Application Form मांगता है

जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है उनका किसी भी अच्छे प्राइवेट स्कूल में बिल्कुल निशुल्क एडमिशन मिल सकेगा, राजस्थान RTE एडमिशन मेरिट लिस्ट 2021 नीचे दिये गये लिंक से देंख सकते है

Association Name Right of Children to Free and Compulsory Education Act
State Rajasthan
Admission Courses School Admission
RTE Rajasthan Application Form 2021 Strat Date 11 October 2021
Last Date of Rajasthan RTE Online Application Submission 24 October 2021
Selection Process Lottery
Rajasthan RTE Admission Lottery Date 2021 28 October 2021
Official Website www.rajpsp.nic.in

RTE School Admission 2021 के लिए 27 अक्टूबर 2021 को लॉटरी निकाली जाएगी RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन 2021 के लिए योग्यता, आयु सीमा व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभिभावक एक बार आवेदन करने से पूर्व RTE Admission Form 2021 -22 Rajasthan Official Notification अवश्य देख ले।

RTE Rajasthan Admission form 2021-22

RTE Rajasthan School Admission form 2021-22: RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन 2021 के लिए सर्वप्रथम आवेदन मांगे जाएंगे उसके बाद में लॉटरी निकाली जाएगी अगर आपके बच्चे का नंबर इस RTE Admission Lottery 2021 में आता है तो आपने अपने बच्चे का जिस भी प्राइवेट स्कूलों के लिए आपने आवेदन किया है उस स्कूल निशुल्क पढ़ाई करा सकते हैं

RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan
RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan

इसमें संपूर्ण फीस का भुगतान सरकार के द्वारा दिया जाएगा इस प्रकार आपका बच्चा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक बिल्कुल निशुल्क अध्ययन कर सकेगा राजस्थान में लगभग 40,000 प्राइवेट स्कूल है जो RTE Portal Rajasthan 2021 Register कर सकते है इन स्कूलों में लगभग 400000 सीटें वर्तमान में है जिनमें से 25% सीटों पर RTE School Admission Form 2021 के तहत एडमिशन लेना आवश्यक होता है।

RTE Rajasthan School Admission form 2021 Eligibility

आरटीई राजस्थानी स्कूल एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए निम्न योग्यता का होना आवश्यक है इसके लिए जिन परिवारों की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम है इसके अलावा SC-ST अनार्थ बालक तथा केंद्र से बच्चे या ऐसे विभाग के बच्चे जो वृद्ध विधवा, निशक्त बालक बीपीएल के बच्चे हैं वह RTE School Admission 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RTE Rajasthan School Admission form 2021 Age Limit

RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी के आयोग कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 31 मार्च 2021 के अनुसार की जाएगी।

Class Age Limit (As on 31st March 2021)
Pre-Primary 3+ The children should between 3 to 4 years of age
Pre-Primary 4+ Age between 3 years and 6 months and 5 years is considered
Pre-Primary 5+ They have to between 4 years and 6 months and 6 years of age
Class 1 Children above 5 years and below 7 years are considered

RTE Rajasthan School Admission form 2021 Documents

RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होते है यह दस्तावेज Admission लेते समय रिपोर्टिंग के जरूर होते हैं।

  1. वार्षिक आय प्रमाण पत्र 1 साल का माता पिता का
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे और माता-पिता दोनों का
  3. आयु प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. अगर अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
  6. विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
  7. HIV, कैंसर पीड़ित माता पिता है तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  8. अगर BPL परिवार से है तो बीपीएल कार्ड

Rajasthan RTE Admission 2021 Selection Process

Rajasthan RTE Admission 2021 Selection Process: RTE स्कूलों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए Lottery के आधार पर दाखिले की अंतिम सूची तैयार की जाती है। और चयनित उम्मीदवार के नाम की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

RTE Rajasthan Admission form 2021 Online Form

RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan Online आवेदन मांगे जाएंगे आप RTE Portal Rajasthan के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करते समय अभिभावक को अपनी संपूर्ण जानकारी RTE Online Application Form में भरनी है इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के समय valid मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद में उसकी जांच अवश्य कर ले।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद में आपको ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावेज सलंगन करने हैं।
  • अब आपको निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन में अपने क्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन करना है।
  • पूर्ण रूप से फॉर्म भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें।

RTE Rajasthan Admission 2021-22 Online Date

RTE Rajasthan Admission 2021-22 Online Date: आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण 27 अक्टूबर 2021 को होगा अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक होगी आवेदन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक करवाई जाएगी।

RTE Rajasthan Lottery Result 2021-22

RTE Rajasthan Lottery Result 2021-22 जारी कर दी गई है. अब अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की तिथि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक रहेगी. आवेदन पत्रों की जांच करने की तिथि 28 अक्टूबर से 9 नवंबर 2021 तक रहेगी. इसके बाद आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करने की तिथि 10 नवंबर से 14 नवंबर 2021 तक रहेगी. छात्र द्वारा ऑनलाइन चयन करना एवं छात्र द्वारा अपने आवेदन क्रमांक से लॉगिन कर सहमति देने की तिथि 19 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक रहेगी. इसके बाद शेष रिक्त रही RTE सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वयं ही आवंटित करने की तिथि 30 नवंबर 2021 को रहेगी.

RTE Rajasthan Lottery Result 2021-22
RTE Rajasthan Lottery Result 2021-22

Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2021

Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2021 आज 27 अक्टूबर 2021 को जारी कर दी गई है. RTE राजस्थान ऐडमिशन मेरिट रिजल्ट 2021 देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. अब जिन विद्यार्थियों का नंबर लॉटरी के अंदर आ गया है उन्हें अब विद्यालय में रिपोर्ट करनी होगी. लॉटरी के बाद दिनांक 3 नवंबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप भर इच्छित विद्यालय में रिपोर्ट करना आवश्यक है.

RTE Rajasthan School Admission Form 2021 Important Links

RTE Rajasthan School Admission Reporting Date 28 Oct to 03 Nov 2021
Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2021 Check Click
RTE Admission Lottery Result Merit List Name Wise Check Click
RTE Rajasthan School Admission form Official Notification PDF Click
RTE Portal Rajasthan Official Website Click

RTE Rajasthan Admission Form 2021-22 FAQ’s

Q.1: RTE Rajasthan School Admission form 2021 कब से शुरू होंगे?

Ans: RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 11 अक्टूबर से शुरू होंगे।

Q.2: RTE Admission Form 2021-22 Rajasthan Last Date ?

Ans: RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2021 के अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2021 रखी गई है।

Q.3: RTE Rajasthan School Admission form 2021 के लिए लॉटरी कब जारी की जाएगी?

Ans: RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए लॉटरी 27 अक्टूबर 2021 को राज्य स्तर पर जारी की जाएगी।

Marion

Leave a Comment