Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022 राजस्थान सरकारी स्कूलों में 1 से 8 तक के छात्रों को मिलेंगी फ्री ड्रेस

Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022

Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022 | Sarkari School Free Uniform Yojana | Free School Dress in Rajasthan Govt School.

Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022: मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 के बजट भाषण में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक लेकर अधिकारियों को इसी सत्र में यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे। प्रदेश के 64479 सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को सिली हुई यूनिफॉर्म को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट आया है। राजस्थान सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 70 लाख छात्रों को मिलेंगी फ्री स्कूल ड्रेस

Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022
Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022

Free School Uniform 2022 Rajasthan

Free School Uniform 2022 Rajasthan: राजस्थान सरकार विद्यार्थियो के यूनिफ़ोर्म के लिए कपड़ा देगी, सिलवाने का काम स्कूल मैनेजमेंट कमेटी करेगी। एक विद्यार्थी को 2 यूनिफॉर्म मिलेगी। प्रति विद्यार्थी राजस्थान सरकार अधिकतम 600 रु. खर्च करेगी। छात्रों को हल्की नीले शर्ट व गहरी भूरी/धूसर नेकर/पेंट। छात्राओं को हल्की नीली शर्ट/कुर्ता, गहरी भूरी/धूसर सलवार/स्कर्ट। कक्षा 5वी तक छात्राओं को चुन्नी नहीं। 6 से 8 तक की छात्राओं की गहरा भूरा/धूसर दुपट्टा (चुन्नी)। पांचवीं तक के छात्रों को शर्ट व नेकर, 6 से 8 तक शर्ट व पेंट देने की Free Uniform Yojana बनाई गई है।

कक्षा 8वीं तक के 70 लाख छात्रों को सिली हुई यूनिफॉर्म जुलाई में मिलेगी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक लेकर अधिकारियों को इसी सत्र में यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे। एक विद्यार्थी को 2 यूनिफॉर्म मिलेगी। प्रति विद्यार्थी सरकार अधिकतम 600 रु. खर्च करेगी। जिसमे दो यूनिफार्म के कपड़े की कीमत ₹425 तय की गई है स्कूल कमेटी को सिलाई की ₹175 दिए जाएंगे ।पहली से 8वीं तक के 70,77,465 बच्चों को यूनिफॉर्म मिलेगी। इनमें 34,81,646 छात्र, 35,95,819 छात्राएं हैं। जयपुर जिले में 3,63,695 बच्चों में 1,75,813 छात्र और 1,87,882 छात्राएं हैं।

Click Here >>> Free Smartphone Yojana Rajasthan

छात्रों को हल्की नीले शर्ट व गहरी भूरी/धूसर नेकर/पेंट दी जाएगी ।  छात्राओं को हल्की नीली शर्ट/कुर्ता, गहरी भूरी/धूसर सलवार/स्कर्ट। पांचवीं तक छात्राओं को चुन्नी नहीं। 6 से 8 तक की छात्राओं की गहरा भूरा/धूसर दुपट्टा (चुन्नी)। पांचवीं तक के छात्रों को शर्ट व नेकर, 6 से 8 तक शर्ट व पेंट देने की योजना बनाई गई है । विस्तृत जानकारी जल्द विभाग जारी करेगा ।

Rajasthan Govt. School Free Uniform
Rajasthan Govt. School Free Uniform 2022

Rajasthan School Uniform: राजस्थान (Rajasthan) में कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म देने की घोषणा कर सरकार भूल चुकी है. घोषणा के डेढ़ साल बाद भी 60 लाख विद्यार्थी यूनिफॉर्म का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों यूनिफॉर्म का रंग भी तय कर दिया था, लेकिन यूनिफॉर्म कारोबारी अभी कपड़ा लेकर नहीं आ रहे हैं. वजह यह है कि सरकार ने तय नहीं किया है कि वे बच्चों को पैसे देंगे या ड्रेस. प्रदेश के 60 लाख विद्यार्थियों के लिए लगभग चार करोड़ मीटर कपड़े की आवश्यकता है. कपड़ा बनाने वाले कंपनियों का कहना है कि सरकारी फैसले के बाद भी बाजार में कपड़ा आने में 40 से 60 दिन का समय लगेगा.

जानिए किस कक्षा में कितने बच्चे हैं?

  • कक्षा             विद्यार्थी
  • पहली          5.95.126
  • दूसरी           8,08,513
  • तीसरी         8,30,267
  • चौथी           8.12.,856
  • पांचवी         7,92.977
  • छठी           7.52.010
  • सातवीं        7.14,467
  • आठवीं    लगभग 7 लाख

जोधपुर शिक्षा विभाग की डीयू अमृतलाल ने बताया कि सरकार ने जो प्रथम आदेश दिया था उसके बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, न ही अभी तक किसी बच्चों के यूनिफॉर्म को लेकर नए आदेश आए हैं, जब भी बजट आएगा तो हम बच्चों को नए यूनिफॉर्म उपलब्ध करवा पाएंगे. विडंबना तो यह है कि लगभग डेढ़ साल बाद भी सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि बच्चों के खातों में पैसा डालवाए जाए या खुद सरकार बच्चों को ड्रेस उपलब्ध कराए. देश के जिन राज्यों में निःशुल्क ड्रेस की व्यवस्था लागू है, वहां का भी सरकार अध्ययन करवा चुकी है.

Marion

Leave a Comment