REET Level 2 Exam Cancel Latest News Today
REET Level 2 Exam Cancel | REET Level 2 News | REET Exam Cancel | REET New Update | REET Exam Update | REET Exam News Today in Hindi | REET 2021 Exam Cancel | REET 2nd Level Exam Cancel.
REET Level 2 Exam Cancel News: राजस्थान में रीट परीक्षा धांधली को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि रीट पेपर लेवल 2 निरस्त किया जाएगा. नए सिरे से REET Level 2 Exam आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि दो चरण में परीक्षा होगी. पहली परीक्षा एलिजिबिलिटी के आधार पर होगी और फिर भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि अब रीट में लेवल 1 और लेवल 2 को मिलाकर अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी.
REET Exam Cancel News
REET Exam Cancel News: रीट पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार ने REET परीक्षा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता माई-बाप है। रीट लेवल-2 की परीक्षा निरस्त करके, नए सिरे से ली जाएगी। संख्या बढ़ाई जा रही है। Level 1 & Level 2 मिलाकर पहले 32 हजार थी अब 30 और मिलाएंगे तो कुल 62 हजार भर्तियां होंगी। सरकार जल्द घोषणा करेगी कि REET Exam Cancel को कब आयोजित किया जाएगा।
REET Exam News Today in Hindi
REET Exam News Today in Hindi: कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. प्रदेश की जनता हमारे कामों से खुश है. उन्होंने कहा कि तीन साल का हमारा शासन बेमिसाल रहा है. इस दौरान रीट पेपर लीक मामले पर भी मुख्यमंत्री ने चुप्पी तोड़ी. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि रीट में 25 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है. REET Bharti 2022 को लेकर तमाम तैयारियां की है. पेपर लीक की खबर पर SOG को तुरंत मामला सौंपा. गहलोत ने कहा कि देशभर में अब कई पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. देशभर में पेपर लीक गैंग सक्रिय है. केंद्र और राज्यों को मिलकर इस पर काम करना होगा.
Click Here >>> REET Level 2 Eligibility
REET Exam Latest News
REET Exam Latest News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पेपर लीक हुए हैं. पेपर लीक होने की सूचना पर हमने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की, हमारी सरकार की प्राथमिकता युवाओं को नौकरी देने की है. लेकिन बीजेपी को यह पसंद नहीं है. गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बीजेपी पेपर लीक गैंग के संपर्क में है. अशोक गहलोत ने पेपर लीक मामले को लेकर केंद्र और बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि केंद्र को भी सोचना होगा कि पेपर लीक की नौबत क्यों आई.
Click Here >>> RTET Syllabus
कमेटी की रिपोर्ट के बाद एग्जाम की तारीख की घोषणा
जस्टिस व्यास की अध्यक्षता वाली कमेटी की 15 मार्च 2022 तक रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट मिलते ही REET Bharti 2022 की तारीख बता देंगे। विधानसभा सत्र में कड़ा कानून लेकर आएंगे।
REET Level 2 Latest News
REET Level 2 Latest News: कैबिनेट की बैठक में रीट पेपर परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। सरकार ने अंदरखाने रीट पेपर परीक्षा को रद्द करने का मन बना लिया था और सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया।
Click Here >>> REET Level 2 Syllabus in Hindi
सामने आया है कि कैबिनेट में रीट का फैसला लेने से पहले चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में विधायकों से रीट पेपर रद्द करने को लेकर उनकी राय ली थी। विधायक दल की बैठक में आम राय बनने के बाद ही कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया।
REET Latest News In Hindi
REET Latest News In Hindi: SOG रीट पेपर लीक मामले में अब तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसकी आंच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तक भी पहुंच गई थी। इसके बाद चेयरमैन डीपी जारौली को बर्खास्त करना पड़ा, जबकि सचिव को निलंबित किया गया। को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक का कनेक्शन जयपुर से बाड़मेर और जालोर तक पहुंच गया है।
- Top 10 Features That Make Slot Gacor Games Stand Out - November 26, 2024
- Can I access Rdxhd through a VPN? - March 4, 2024
- How long do movies stay on FilmyMeet? - February 29, 2024