Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2022, Salary, Admit Card, Syllabus

Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2022

Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2022: Rajasthan Gram Sevak Bharti 2022 Latest Recruitment | Notification Syllabus | Exam Date | Admit Card | राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2022 | Gram Panchayat Vacancy 2022 Rajasthan

RSMSSB Gram Sevak Bharti Notification 2021 जारी हो चुका है Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2021 का 3896 पदों पर जारी नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है Online Form 10 से 11 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे. Rajasthan Gram Sevak Recruitment के लिए Eligible Candidate Official Website से Online Apply कर सकते हैं Rajasthan Gram Sevak Online Form, Rajasthan Gram Sevak Exam Date 2022राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं Rajasthan Gram Sevak News Update Rajasthan Gram Sevak Latest News RSMSSB Gram Sevak Vacancy. ऑनलाइन फॉर्म 10 सितंबर से 11 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे

Rajasthan Gram Sevak Recruitment Details:

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड RSMSSB जल्द ही  Rajasthan Gram Sevak Recruitment के लिए 3896 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा । निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए RSMSSB Official Website पर उपलब्ध कराए जाने वाले निर्धारित प्रोफार्मा में केवल Online Mode के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरने में सक्षम होंगे। अधिसूचना में चयन की पद्धति, आयु और छूट की पूर्व-आवश्यक शर्त, चयन की प्रक्रिया, भर्ती की स्थिति और शैक्षिक योग्यता का उल्लेख किया जाएगा। यहां आप आरएसएमएसएसबी Gram Vikas Adhikari Vacancy Rajasthan के बारे में विस्तृत जानकारी देख सकते हैं

Rajasthan Gram Sevak Vacancy 2021, Syllabus, Salary, Exam Date
Rajasthan Gram Sevak Vacancy

Gram Panchayat Vacancy 2021 Rajasthan

Origination Name Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Name of Post Gram Vikas Adhikari (VDO)
No. of Vacancy 3896 : Total Posts
Non TSP : 3222
TSP : 674
Selection Process Will be Announced Later
Exam Date 27,28 December 2021
Application Submission Date 11/10/2021

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021-22 पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

Gram Sevak Bharti के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता मापदंड की जाँच करनी होगी| जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं/स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। RSCIT प्रमाणपत्र भी आवश्यक है अन्यथा जिनके पास कंप्यूटर में डिग्री या डिप्लोमा है, ऐसे उम्मीदवारों के लिए RSCIT प्रमाणपत्र की कोई आवश्यकता नहीं है

आयु सीमा (Age Limits):

जो उम्मीदवार RSMSSB ग्राम सेवक भारती 2021-22 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 35 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा) से अधिक नहीं होनी चाहिए और 18 वर्ष (न्यूनतम आयु आवश्यक) से कम नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट सभी ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के लिए भी सरकारी नियमों के अनुसार लागू है।

Rajasthan Gram Vikas Adhikari Salary 2022

Gram Vikas Adhikari Salary in Rajasthan 2022: राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम सेवक के लिए सैलरी 52,00 रूपये से 20,200 रूपये हर माह निर्धारित की गयी है और इसके साथ- साथ VDO Salary in Rajasthan 2400 रूपये Grade Pay के तोर पर निर्धारित किया गया है | RajasthanVDO Salary से सम्बंधित और जानकारी के लिए Notification को जरूर देखे।

  • Vdo Salary in Rajasthan: 5200 रुपये – 20,200 रुपये + Grade Pay रुपये 2400 / – प्रति माह।

RSMSSB Gram Savek Bharti 2022 Exam Form Fees

Gram Savek Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु (GEN) 650/- रूपये, (OBC) वाले को 450/- रूपये देने होंगे। और (SC/ST/PH) वाले को 350/- रूपये देने होंगे। Application fee Online या बैंक चालान द्वारा जमा करवा सकते है|

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2022 Selection process

  • Written Examination (At exam centres allotted as per govt. rules)
  • Personal Interview
  • Document Verification

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2022 Exam Pattern

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती का प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा । उम्मीदवार पुरे प्रश्न पत्र को 2 घंटे में सोल्वे करना होगा । प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे तथा प्रश्नो के अंक सामान है । मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जायेगा । जिसमे गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटे जायेंगे । परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 अंक है, इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति नहीं रहेंगे

Subjects Marks Duration
General Awareness
Current Events
General Intelligence & Reasoning
Mathematics
English & Hindi
Social
Computer Knowledge
Total 100 2 Hours

Gram Sevak Syllabus 2021 Rajasthan

Gram Sevak Syllabus 2022: अभी राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का ऑफिसियल सिलेबस जारी नही हुआ हैं Rajasthan Gram Vikas Adhikari Official Syllabus अभी जारी किया गया जो जल्द ही RSMSSB Gram Sevak Syllabu की ऑफिसियल वेबसाइट पे जारी होगा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की ये भर्ती 3896 पदों के लिए हो रही हैं जिसके ऑनलाइन फॉर्म 10 सिंतबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे जो आवेदक इस भर्ती के लिये अप्लाई किया हैं उनके लिये हम Last Year का Gram Vikas Adhikari Syllabus की जानकारी दे रहे हैं 

Click Here >>> Gram Sevak Mains Syllabus 2022

General knowledge

  • राजस्थान भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करंट जीके
  •  राजस्थान भारत और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  •  इतिहास और संस्कृति भारत राजस्थान
  •  भारत और राजस्थान के  विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
  •   हिंदी, अंग्रेजी और गणित  दसवीं कक्षा तक का स्तर
  •  साधारण मानसिक योग्यता तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
  •  राज्य जिला तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

General Intelligence and Reasoning

  • Analogies
  • Abstract Ideas and Symbols and Their Relationships
  • Other Analytical Functions
  • Relationship Concepts
  • Observation
  • Arithmetical Reasoning
  • Arithmetical Number Series
  • Verbal and Figure Classification
  • Differences
  • Space Visualization
  • Analysis
  • Similarities
  • Problem Solving
  • Judgment
  • Visual Memory
  • Decision Making
  • Discrimination
  • Arithmetical Computations

Mathematics

  • Percentage
  • Decimals and Fractions
  • Ratio & Proportion
  • Simple Interest
  • Average
  • Time & Distance
  • Partnership
  • Computation of Whole Numbers Time & Work
  • Discount
  • Use of Tables and Graphs
  • Mensuration
  • Relationship between Numbers
  • Profit & Loss
  • Number Systems
  • Fundamental Arithmetical Operations

Social

  • Economics
  • History
  • Geography

English

  • Translation of Sentences
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Grammar
  • Error Detection
  • Synonyms
  • Phrases/Muhavare
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Plural Forms

Hindi

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग

RSMSSB Gram Sevak Syllabus for Computer Knowledge

  • Programming
  • Data representation
  • Personal computers and their typical uses
  • I/O System Organization
  • Use of basic data structures
  • Control unit design
  • Processor design
  • Memory organization
  • Fundamentals of computer architecture
  • Number Systems

Rajasthan Gram Sevak Recruitment Apply online Step By Step

  • अभ्यर्थी सबसे पहले समन्धित विभाग की वेबसाइट को विजिट करे
  • उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन का लिंक देखे
  • ऑनलाइन आवेदन का लिंक मिलने के बाद आप आवेदन करे
  • आवेदन करते समय आपसे आपके जरुरी दस्तावेजों की सूची मांगी जाएगी-अंकतालिका, मूल निवास, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर आदि
  • यह सब जानकारी भरकर आप फॉर्म को सब्मिट कर सकते है

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2022 Exam Date

RSMSSB Gram Sevak Bharti 2022 Exam Date: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए Pre और Main Exam का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्री एग्जाम का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 में करवाया जाएगा वही राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 में करवाया जाएगा। राजस्थान ग्राम सेवक की 3806 में पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 तक भरवाए जा रहे हैं।

यह भी देंखे:-

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2022

RSMSSB VDO Admit Card 2021
Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2022 Admit Card: राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड नेम वाइज कैसे डाउनलोड करें राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड जारी होने के बाद में अभ्यर्थी Name Wise और Application Number दोनों से Admit Card Download करना चाहते हैं यहां पर राजस्थान ग्राम सवक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट अथवा स्वयं के SSO ID के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस व समय बोर्ड के द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा VDO Admit Card ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Gram Sevak Admit Card Download Click
Gram Vikas Adhikari Syllabus Click
Official Notification Click
Official Website Click

FAQ – RSMSSB Gram Sevak Bharti 2022

प्रश्न 1:  राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती कितने पदों के लिए होगी ?

उत्तर :  इस भर्ती में 3896 ग्राम सेवक के खाली पदों को भरने का काम किया जाएगा|

प्रश्न 2: RSMSSB ग्राम सेवक भर्ती 2021-22 के लिए चयन प्रक्रिया किया है ?

उत्तर : ग्राम सेवक के लिए RSMSSB बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा |

प्रश्न 3: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर : इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर 2021 में शुरू होने की उम्मीद है |

प्रश्न4: राजस्थान ग्राम सेवक नौकरी के लिए वेतन क्या है?

उत्तर: अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान में ग्राम सेवक की नौकरी के लिए वेतन के रूप में 5200 – 20,200 / – + ग्रेड वेतन 2400 / – रुपये प्रति माह मिलेगा।

प्रश्न5: RSMSSB ग्राम सेवक भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर : 12वीं/ ग्रेजुएशन डिग्री + RSCIT सर्टिफिकेट या कंप्यूटर स्ट्रीम में डिप्लोमा/ डिग्री हो।

Marion

Leave a Comment