Mukhbir Yojana Rajasthan 2021 [ 3 लाख का ईनाम ]

Mukhbir Yojana Rajasthan 2023

Mukhbir Yojana Rajasthan: केंद्र सरकार और राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. राज्य सरकारों ने इस पर नियंत्रण के लिए कई प्रकार कि योजनाएं भी बनाई है। आप भी राज्य और केंद्र सरकार की इस पहल में अपना योगदान दे सकते हैं और इसके लिए सरकार आपको प्रोत्साहन राशि भी देगी. ऐसे में आप सरकार की इस Mukhbir Yojana में योगदान करके ना सिर्फ सरकार की बल्कि समाज के लिए भी काफी सहारनीय कार्य कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सरकारो कि तरफ से इनाम भी मिलेगा।

Yojana Mukhbir Yojana Rajasthan
State Rajasthan
Incentives 3,00000
Start Date Active
Official Website http://dipr.rajasthan.gov.in

ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से इस मुखबिर योजना का फायदा उठा सकते हैं और सामाजिक कार्य में अपना योगदान कर सकते हैं. जानते हैं सरकार की ये कौन सी योजना है, जिसमें प्रोत्साहन राशि काफी बढ़ाई जा रही है।

Rajasthan Mukhbir Yojana

Mukhbir Yojana Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटी बचाओ मुहीम को लेकर बड़ी पहल की है, जिसके बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में (PCPNDT) अधिनियम के तहत Mukhbir Yojana Rajasthan को अधिक प्रभावी बनाते हुए प्रोत्साहन राशि को 2,50,000 से बढ़ाकर अब 3,00000 रुपये कर दिया गया है।

Mukhbir Yojana Rajasthan
Mukhbir Yojana Rajasthan

प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने Mukhbir Yojana Rajasthan के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए. यह दिशा-निर्देश वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रभावी होंगे. राजस्थान में भ्रूण लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु PCPNDT अधिनियम का गंभीरता से पालन करवाने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी एवं मिशन निदेशक NHM श्री सुधीर शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि नवीन मुखबिर योजना के क्रियान्वयन से आमजन का भू्रण लिंग परीक्षण रोकथाम में और अधिक सहयोग मिलेगा।

Mukhabir Yojana का लाभ कैसे ले सकते है?

दरअसल, किसी भी बच्चे के जन्म से पहले उसके लिंग का पता करना कानूनी अपराध है. ऐसे में सरकार ने इस पर नियंत्रण करने के लिए मुखबिर योजना शुरू की है. इस मुखबिर योजना में अगर आपको ऐसे किसी केस की जानकारी लगती है, जहां डॉक्टर ये गैर-कानूनी काम कर रहे हैं या कोई पैरेंट्स भी ऐसा कर रहे हैं तो आप इसकी सूचना सरकार को दे सकते हैं। अगर आपकी सूचना सही पाई जाती है तो सरकार की तरफ से आपको तीन लाख रुपये कि राशि प्रदान कि जायेगी।

प्रोत्साहन राशि के तीन लाख कैसे मिलेंगे?

इस मुखबिर योजना राजस्थान में गर्भवती महिला एवं सहयोगी को दो किस्तों में कुल तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। Mukhabir Yojana में निर्धारित ढाई लाख की राशि की पहली किश्त सफल डिकाय होने पर, दूसरी न्यायालय में परिवाद दर्ज होने एवं तीसरी किश्त फैसला आने पर दी जाती थी. अब मुखबिर, डिकाय गर्भवती महिला और सहयोगी को पहली किस्त सफल डिकाय होने और दूसरी किश्त न्यायालय में अभियोजन पक्ष के समर्थन में बयान के बाद दी जाएगी।

सरकार कि अन्य योजनाएं:-

पहले गर्भवती महिला को तीन किश्तों में कुल 1,00000 रुपये की राशि दी जाती थी, लेकिन अब उसे दो किश्तों में कुल 1,50,000 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी. साथ ही पूर्व में मुखबिर को तीन किश्तों में 33 हजार 250 प्रति किस्त, सहयोगी को 16 हजार 625 रुपये प्रति किस्त मिलते थे. लेकिन, अब मुखबिर को दो किस्तों में 50-50 हजार रुपये और सहयोगी को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा.

Mukhabir Yojana Complain Number

अगर आपके पास कोई सूचना है तो आप शिकायत दिए गये नम्बर पर कर सक्ते है-

Tool Free Number – 104/108

WhatsApp Number- 9799997795

Mukhabir Yojana Important Links

Mukhabir Yojana FAQ’s

Q.1: मुखबिर योजना क्या है?

Ans: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटी बचाओ मुहीम को लेकर बड़ी पहल की है, राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं

Q.2: मुखबिर का मतलब क्या है?

Ans: जासुस- ( मुखबरी का काम करने वाला )

Marion

Leave a Comment