BEd BSTC Vivad Latest News
BEd BSTC Vivad Latest News | BEd BSTC Vivad ka Faisla | BEd BSTC Vivad Rajasthan | REET BEd BSTC Vivad Latest News Today.
REET Bstc High Court Latest News Update Today: राजस्थान में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट लेवल प्रथम में B.Ed बीएसटीसी को लेकर उपजे विवाद से जुड़ा मामले की अहम सुनवाई बुधवार को पूरी हो चुकी है. REET L1 से BEd अभ्यर्थियों को बाहर करने के मामले में सुनवाई पर फैसला 25 नवंबर 2021 को हो चुका है. राजस्थान हाईकोर्ट में इस पर अहम सुनवाई चल रही है. राजस्थान के करीब 9 लाख युवाओं से जुड़े इस महत्वपूर्ण मामले पर फैसले का सभी इंतजार कर रहे हैं. रीट में बीएसटीसी बीएड अभ्यर्थियों के विवाद का हल निकल जाएगा.
बीएड डिग्री धारी को नहीं माना योग्य, कोर्ट ने बीएड डिग्री धारी का रिजल्ट निरस्त करने के लिये आदेश दिये थे, कोर्ट ने केवल बीएसटीसी वालो को ही माना योग्य। आगे कि सुनवाई 22 फरवरी 2022 तक होने कि सम्भावना जताई जा रही है।
BSTC-BEd Vivad
BSTC-BEd Vivad राजस्थान हाई कोर्ट के इस आदेश से ना केवल राजस्थान बल्कि देशभर के बीएसटीसी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. वहीं बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में सीजे अकील कुरैशी की खंडपीठ ने विस्तृत फैसला देते हुए रीट लेवल प्रथम में बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही योग्य मानते हुए बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया.
BEd BSTC Vivad ka Faisla
BEd BSTC Vivad ka Faisla: जोधपुर हाईकोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, बीएसटीसी अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से मिली बड़ी राहत, बीएड अभ्यर्थियों को रीट लेवल 1 में सम्मिलित करने से कोर्ट ने किया इनकार।
Download >>> BSTC 2022 Syllabus
REET High Court Latest News Today 2021
बीएड डिग्रीधारियों तथा डीएलएड (NIOS) धारकों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) L-1 के लिए योग्य होने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में तीन दिन से चल रही सुनवाई 25 नवंबर 2021 को पूरी हो गई। खंडपीठ ने इस मामले में फैसला सुना दिया है। हाईकोर्ट ने 26 सितम्बर को आयोजित रीट परीक्षा से चंद दिन पूर्व लेवल-1 परीक्षा में BEd डिग्रीधारकों को सशर्त परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की थी। साथ ही कहा था कि उनका रिजल्ट याचिका के निपटारे के अधीन रहेगा। यानी हाईकोर्ट के आदेश के बगैर ऐसे अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकेगा।
REET Level 1 के लिए केवल BSTC अभ्यर्थी ही होंगे पात्र, बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल प्रथम से किया बाहर।
BEd BSTC Vivad Twitter
अपनी मांग को लेकर बीएसटीसी अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से ट्विटर पर हैश टैग #bstc_level_1_का_हक , #bstc_की_पुकार_सुनो_सरकार , #bstc_के_साथ_अन्याय_क्यों , #BSTC_बेरोजगारों_का_मुकदमा_वापस_लो , #BSTC_को_बचाओ_गहलोतजी … के साथ सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को टैग करते हुए ट्वीट कर रहे हैं।
यह भी देंखिये>>>
राजस्थान बीएड बीएसटीसी विवाद
शिक्षा विभाग की ओर से जारी रीट नोटिफिकेशन में लेवल-1 में केवल BSTC वालों को ही पात्र माना गया था लेकिन BEd डिग्रीधारियों के हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद हाईकोर्ट ने बीएड वालों को दोनों लेवल में शामिल करने के आदेश दिए। दूसरी ओर BSTC अभ्यर्थियों ने भी हाईकोर्ट में NCTI के नोटिफिकेशन को चुनौती दे दी थी।
आपको बता दें कि पिछले एक महीने से रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 से बीएड धारियों को बाहर करने की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर BSTC अभ्यर्थियों का धरना और क्रमिक अनशन जारी है।
राजस्थान बोर्ड ने रीट रिजल्ट 2 नवंबर 2021, मंगलवार सुबह जारी कर दिया था। परीक्षा के महज 36 दिन बाद नतीजे जारी कर दिए गए थे। करीब साढ़े 16 लाख उम्मीदवारों ने रीट का एग्जाम दिया था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी।
इस बीच सोशल मीडिया पर बीएसटीसी अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि राज्य सरकार बीएसटीसी अभ्यर्थियों की मजबूत पैरवी करवाकर उन्हें न्याय दिलवाए।
BEd BSTC Vivad Important Links
Rajasthan BEd BSTC Vivad FAQ’s
Q.1: रिट बीएड बीएसटीसी विवाद का क्या फैसला रहा?
Ans: रीट लेवल प्रथम के लिए केवल बीएसटीसी अभ्यर्थी ही होंगे पात्र, बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल प्रथम से किया बाहर, बीएड धारी अभ्यर्थियों का रीट लेवल प्रथम का रिजल्ट जारी नहीं होगा, रीट-1 के लिए केवल बीएसटीसी धारी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे.
Q.2: बीएड बीएसटीसी विवाद का फैसला किसने किया?
Ans: बीएड बीएसटीसी विवाद का फैसला जोधपुर कोर्ट ने सुनाया।
- Top 10 Features That Make Slot Gacor Games Stand Out - November 26, 2024
- Can I access Rdxhd through a VPN? - March 4, 2024
- How long do movies stay on FilmyMeet? - February 29, 2024