Aadhar Card Se Loan Kaise Le आधार कार्ड से लोन कैसे ले 2023

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Bank Se | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card Se Loan Kaise Le in Hindi | Loan Kaise Se Le Aadhar Card Se | Aadhar Card Par Loan Kaise Le | Aadhar Se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: (आधार कार्ड से लोन कैसे ले): सभी आधार कार्ड धारीयो को 10 हजार से 1 लाख रूपये तक का लोन, और इसमें क‍िसी भी प्रकार की कोई गारंटी की जरूरत नहीं होती है। जो भी व्‍यक्ति अपना खुद का कोई काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना या व्यापार करना चाहता है, तो सरकार 1 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है।

आज हमारे देश के युवा कहीं ना कहीं बेरोजगार होते जा रहे है और सरकरी नौकरी भी नहीं मिल पा रही है, क्‍योंकि समय के साथ साथ बहुत ज्‍यादा कम्‍पीटीशन बढता जा रहा है। तो ऐसे में हमें अपना घर और परिवार का खर्चा चलाने के लिये कुछ ना कुछ तो काम करना ही पडेगा।

Aadhar Card Se Loan Kaise Le in Hindi | आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आज हम ऐसी समय में जी रहे हैं जहाँ हम किसी भी समय ऑनलाइन कोई भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं या कोई भी काम किसी भी स्थान से बैठ कर सकते हैं। ठीक वैसे ही आप अपने घर बैठे अपने आधार कार्ड के माध्यम से एक लाख तक का लोन ले सकते हैं। क्योंकि हम जानते हैं की लोन की आवश्यतकता किसी भी व्य्क्ति को कभी भी पड़ सकती है।

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Sakte Hain

Aadhar Card se Loan Kaise Le Bank Se: क्या आप जानते हैं कि आपका आधार कार्ड कितना काम का है। अगर नहीं जानते तो आज एक बार फिर इसकी जरूरत को जान लेंवे। आधार कार्ड सिर्फ मात्र नंबर कार्ड नहीं है। वहीं अब तक आप केवल यहीं जानते होंगे कि बैंक से ही लोन (loan) मिलता है पर क्या आपको ये पता है कि Aadhar Card Se Loan Kaise Le Sakte Hain तो आज हम आपको आधार कार्ड से लाखों रुपये का पर्सनल लोन (Personal Loan) का तरीका बताएगें जिसे आप आसानी से इमरजेंसी के समय मे भी ले सकते हैं।

इसमें कुछ डाक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है, वहीं आप कुछ ही मिनटों में केवल आधार या पैन कार्ड का यूज कर के Personal Loan के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

भारत में विभिन्न सार्वजनिक और वित्तीय सेवाओं की सुविधा के लिए आधार को प्रमाण या पहचान के रूप में स्वीकार किए जाने के साथ, ऋणदाता आधार कार्ड के डिटेल्स जैसे बायोमेट्रिक्स के साथ आवेदक की प्रविष्टि को भी वेरीफाई कर सकते हैं। Aadhar Card Se Personal Loan लेने वाले लोग इसका इस्तेमाल करके पेपर लैस आवेदन का लाभ उठा सकते हैं।

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: Types of Loan

Aadhar Card Par Loan Kaise Le: आधार कार्ड पर लोन के ल‍िए बहुत से प्रकार है लोन लिये जा सकते है निचे दिये गये लोन को देंखे-

  1. Home Loan For Salaried Employees
  2. Home Loan For Self Employed
  3. Loan For Plot Purchase Or/And Construction
  4. Home Improvement Loan
  5. Home Extension Loan
  6. Loan Against Residential/Commercial Property
  7. Balance Transfer And Top Up
  8. Loan For Purchase/Construction Of Non-Residential Property

Aadhar Card Se Loan Ke Liye Eligibility Criteria

  • इसके लिए आवेदक केवल भारत का मुलनिवासी होना चाहिये।
  • आवेदन करने वाले की आयु 18 से 60 वर्ष तक होना चाहिए।
  • आपको अपने वार्षिक आय की जानकारी देना होगा।
  • अपनी बैंक डिटेल्स देनी होगी।
  • आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी बैंक या क‍िसी प्राइवेट कम्‍पनी से लोन नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास इंटरनेट से कनेक्टेड स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।

यह भी देंखे >>> PhonePe App se Paise Kaise Kamaye

Aadhar Card Se Loan Lene Ke Liye Documents

  • ID प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान निवास प्रमाण पत्र
  • वेतन पाने का प्रमाण पत्र
  • स्वयं रोजगार का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Aadhar Card Par Loan App Se

Aadhar Card Se Loan App के लिए आवेदन प्रक्रिया निचे दि गयी है जिसे फालो करे:‌-

  • आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाईल पर Ocash App इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपके मोबाइल में OTP आएगा उसके माध्यम से आपको Registration करना है।
  • उसके बाद आपको अपना कुछ समान्य जानकारी और KYC Documents उसमे Upload करना है।
  • फिर आपको अपनी Application Form Approval होने का इंतजार करना होगा।
  • उसके बाद आपकी फ़ोर्म अप्रूवल होने पर आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
  • इस प्रकार आप लोन लेने के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

Aadhar Card Se Loan Kaise Liya Jaaye

Aadhar Card Se Loan Kaise Liya Jaaye आधार कार्ड से 1000 से 1 लाख रूपये तक का लोन लेने के ल‍िए आपको Aadhar Card Loan Online Apply करना होगा। Online Apply करने के ल‍िए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे। और अपने Personal Loan , Home Loan, Property Loan, आदि के लिये आवेदन कर सकते है।

Aadhar Card Se Loan Apply Kaise Karen

  • सबरे पहले आपको दिये गये लिंक से Official Website पर चले जाना होगा।
  • फिर आपको I Want To Apply के Select Any Option म‍िलेगा आपको यहां पर क्लिक करना है। जहा से आप कोनसा लोन लेना चाहते है उस को Select करे। इसके बाद आप Apply For Loan वाले पेज पर चले जायेंगे।
  • आपको अपना नाम डालना है नाम वही डाले जो आधार कार्ड में हो।
  • अपना चालु Email ID डाले, जिसमे आपको OTP भेजा जा सके।
  • अपना Active मोबाइल नम्‍बर डाले जिससे आपको सुचित किया जा सके।
  • लैंडलाइन नम्‍बर है तो डालो वरना जरूरी नहीं।
  • अपना जन्‍म तिथि डाले जो दस्‍तावेज में हो।
  • अपना पिन कोड दर्ज करे।
  • फ‍िर अपना राज्‍य चुनना है।
  • अपने आधार की न‍िकटतम शाखा यानि अपना ज‍िला चुनना है।
  • अपना आय का प्रमाण पत्र देना है।
  • फ‍िर लोन लेने का उददेश्‍य चुने जो भी लागू हो आप अपने ह‍िसाब से चुने यानि ज‍िस लोन के ल‍िए आप आवेदन कर रहे हो।
  • अब लोन की राशि (Loan Amount) चुनना है क‍ि आप क‍ितना लोन चाहते हो।
  • अब लॉस्‍ट में द‍िये गये टिक बॉक्‍स पर आपको ट‍िक करना है और सब्‍मिट पर क्लिक करना है।

यह भी देंखे >>>

Aadhar Card Se Loan: Customer Suport

For Existing Customers (Customer Service): 1800 3004 2020

For New Home Loan Enquiry: 88888 99953

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Important Links

Aadhar Card Se Loan: FAQ’s

Q.1: आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है

Ans: आधार कार्ड पर लोन 1000 से लेकर 1 लाख तक मिल सकता है।, और इस से भी अधिक लोन मिल सकता है वो आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है।

Q.2: आधार से लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans: आधार से लोन प्राप्त करने के लिए दिए प्रोसेस को फोलो करे।

Q.3: आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: आधार कार्ड पर लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना जरुरी है। आपने पहले से किसी अन्य जगह से लोन न लिया हो। आवेदनकर्ता के पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है।

Q.4: ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है?

Ans: 1 आसान ऑनलाइन फॉर्म खोलने के लिए ‘ऑनलाइन अप्लाई करें’ पर क्लिक करें।
2 अपना 10-अंकों का मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें।
3 अपनी बुनियादी जानकारी शेयर करें. मौजूदा कस्टमर्स के लिए उनकी जानकारी पहले से ही भरी जाती है।
4 आप जिस लोन राशि को उधार लेना चाहते हैं उसे चुनें।

Q.5: तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

Ans: तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए दिए प्रोसेस को फोलो करे।

Marion

Leave a Comment