Rajasthan Uttar Matric Scholarship
Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 | राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 फॉर्म | Last Date | राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना PDF | Rajasthan Uttar Matric Chhatravritti 2023 | मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना.
Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति विशेष समूह योजना पूर्व में पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग घुमंतू जाति या अर्ध घुमंतु मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय निजी मान्यता प्राप्त संस्थान एवं राज्य के बाहर की राजकीय राष्ट्रीय स्तरीय मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश हेतु शिक्षण संस्थाओं में राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च 2023 तक भरे जा सकते हैं, मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: जो विद्यार्थी वर्तमान समय में सभी सरकारी /निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित रूप से अध्यनरत हैं, उनके लिए उतर मेट्रिक छात्रवृत्ति की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा दी जाती है। मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शूरू की जा चुकी है। इस छात्रवृति के लिए नया Online Portal भी लांच किया गया है। जिसमें 13 प्र्कार कि योजनाओं को पेपरलेस बनाया गया है उनमें एक योजना Rajasthan Uttar Metric scholarship Scheme भी शामिल है।
योजना का नाम | राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृति योजना |
अन्य नाम | राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृति के रूप में प्रोत्साहन देना |
लाभार्थी | राजस्थान के विद्यार्थी |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन (SSO के द्वारा) |
राजस्थान सरकार का इस नए पोर्टल की शूरुआत करने के पीछे का उद्देश्य विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृति प्रदान करना है। इससे पहले विद्यार्थियों की 2-3 साल तक छात्रवृति नहीं आ पाती थी जिसका सीधा प्रभाव विद्यार्थियों की पढाई पर पड़ता था, क्योंकि छात्रवृति का उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा पर होने वाले खर्च को माता–पिता से कम करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है।
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: यदि ये सहायता समय पर नहीं की जाये तो फिर इस योजना का उद्देश्य पूर्ण नहीं माना जाता है। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने इस बार नए पोर्टल के माध्यम से समय पर छात्रवृति भेजने का अस्वासन दिया है।
लाभ/सहायता राशि
विद्यार्थी का प्रकार | प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि (अधिकतम 10 माह के लिए ) |
प्रतिवर्ष दी जाने वाली सहायता राशि |
छात्रावास में रहने वाले | 500 रुपये | 5000 रुपये |
छात्रावास में नहीं रहने वाले | 500 रुपये | 5000 रुपये |
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Eligibility Criteria
मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता के बारे में बात करें तो इसके लिए आवेदन करने वाले के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए-
- इसके लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में रेगुलर अध्यनरत होना चाहिए।
- कक्षा 11 व 12 के लिए केवल सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत होना चाहिए।
- SC/ST/SBC Category के आवेदन करने वालो के लिए परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
- OBC श्रेणी के लिए आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख तक होनी चाहिए।
- पिछले वर्ष की अंकतालिका में कम से कम 60% अंक होने जरुरी हैं, इसके साथ ही BPL कार्ड धारक/ अन्त्योदय कार्ड
- धारक/ स्टेट BPL कार्ड धारक/ अनाथ/ विधवा/ तलाकशुदा/ विशेष योग्यजन आदि श्रेणी के पुत्र/ पुत्री आवेदन कर सकते हैं।
- EBC श्रेणी के आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख तक होनी चाहिए तथा विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत होने चाहिए।
- डॉ. अम्बेडकर विमुक्त,घुमंतू एवम अर्धघुमंतू ( DNT) श्रेणी के अवेदाकर्ताओं की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- शिक्षा विभाग द्वारा सूचीबद्ध की गयी राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत सभी केटेगरी के आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Documents
अगर आप Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form भरना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज होना आवशयक हैं
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- 10th class की मार्कशीट
- 12th क्लास की मार्कशीट
- फीस की रसीद
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते की पासबुक
- बीपीएल कार्ड (अगर BPL श्रेणी में आते हैं तो)
Rajasthan Matric Scholarship Income Certificate Format
SC/ST/OBC/EBC Income Certificate Format: सभी श्रेणियों के लिए, परिवार की वार्षिक आय का अधिकतम मूल्य निर्धारितकर दिया गया है। जिसके लिए विभिन्न आय श्रेणी में आने वाले सभी छात्र – छात्राओं अलग अलग तरह के आय प्रणाम पत्र संलग्न करवाना होगा। जिसकी जानकारी नीचे दि गयी है-
- Rs 2 Lakh for Scheduled Caste and Scheduled Tribes
- Rs. 1.5 lakh for Other Backward Classes
- Rs. 1 Lakh for Economically Backward Classes
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Apply Online
अगर आप इस SJED Scholarship Scheme में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका राजस्थान के मूल निवासी होना आवयक हैं। साथ ही अगर आप राज्य की किसी भी सरकारी या निजी शिक्षण संस्था में अध्यनरत हैं तो आप इस Rajasthan Uttar Matric Scholarship Online Apply कर सकते हैं। लेकिन आपका स्कूल या कॉलेज मान्यता प्राप्त होना चाहिए, तथा इसके आलावा अगर आप राज्य के बाहर किसी अन्य मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी शिक्षण संस्था में पढ रहे हैं तो भी आप आसानी से इस उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं SJED Post Matric Scholarships Portal का Direct Link आपको निचे दिया गया हैं।
यह भी देंखे>>>
How to Apply Rajasthan Uttar Matric Scholarship
जो विद्यार्थी ऊपर दिए गए दस्तावेज तथा पात्रता को पूरा करने में समर्थ हैं, वे राजस्थान छात्रवृत्ति योजना आनलाईन आवेदन भर सकते हैं। उतर मेट्रिक छात्रवृति फॉर्म के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।
- इसके बाद आपको Apply Online/E-Services पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको दो आप्शन दिखेंगे, जिनमें से यदि आपकी SSO ID पहले से बनी हुयी है तो SIGN-IN/ LOGIN पर क्लिक करना है। और यदि आपकी ID नहीं बनी हुयी है तो आप SIGN-UP/ REGISTER पर क्लिक करेंगे।
- SSO ID बनाने के बाद अपनी SSO ID तथा पासवर्ड डालकर Login करना है।
- अब आपको Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाली तिन लाइन पर क्लिक करना है, और इसके बाद Student Scholarship पर क्लिक करना है। इसके बाद New Application पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे सपूर्ण जानकारी भरनी है। और अंतिम रूप से सबमिट करना है।
- आप चाहो तो आवेदन की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Status Online Check
Rajasthan Uttar Matric scholarship Portal Status: यदि आपने छात्रवृति के लिए आवेदन किया था लेकिन आपकी छात्रवृति नहीं आयी है तो इसके लिए आप राजस्थान छात्रवृति का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। इस प्रक्रिया से आपके आवेदन में कमी या छात्रवृति के लिए कितने चरणों तक आवेदन पास हुआ है तथा अब कहाँ अटका हुआ है। इस बात का पता ऑनलाइन लगा सकते हैं। आएये जानते हैं राजस्थान छात्रवृति का स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें ?
- सबसे पहले आपको Rajasthan Scholarship Status या sje rajasthan gov scholarship status के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद Apply Online/E-Services के ऑप्शन निचे की और स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Scholarship Application Status का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया टैब खुलेगा जिसमें आपको छात्रवृति आवेदन संख्या ( Scholarship Application No.) तथा कैप्चर कोड डालने हैं और sje rajasthan scholarship status के लिए Get Status पर क्लिक करना है।
- आपको अपने छात्रवृति आवेदन संख्या ऊपर फोटो में दिए गए फोर्मेट के अनुसार भरनी है।
- इसके बाद आपका Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form Status आ जायेगा।
समाज कल्याण विभाग राजस्थान टोल फ्री नंबर
- अगर आप छात्रवृति से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब चाहते हैं तो आप समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर राजस्थान पर कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप contact number निचे दिए जा रहे हैं-
- Toll Free Number 1800-180-6127
Rajasthan Uttar Matric Scholarship important Links
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Last Date | Click Here |
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Official Notification | Click Here |
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना PDF | Click Here |
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Official Website | Click Here |
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Income Certificate PDF | Click Here |
User Manual PDF File | Click 1 | Click 2 |
Rajasthan Uttar Matric Scholarship FAQ’s
Q.1: Rajasthan Uttar Matric Scholarship के अंदर कितनी छात्रवृत्ति दी जाती है?
Ans: राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत ₹15000 छात्रवृत्ति दी जाती है।
Q.2: Uttar Matric Scholarship Income Certificate PDF डाउनलोड कैसे करें ?
Ans: अगर आप उत्तर मेट्रिक छात्रवृति आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है :- उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आय प्रमाण पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें।
Q.3: उतर मेट्रिक छात्रवृत्ति क्या है?
Ans: जो विद्यार्थी वर्तमान समय में सभी सरकारी /निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित रूप से अध्यनरत हैं, उनके लिए उतर मेट्रिक छात्रवृत्ति की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा दी जाती है।
- Top 10 Features That Make Slot Gacor Games Stand Out - November 26, 2024
- Can I access Rdxhd through a VPN? - March 4, 2024
- How long do movies stay on FilmyMeet? - February 29, 2024